उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवक ने अपनी मां और अपने दो बच्चों को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 वर्षीय बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक कलह के चलते ये कदम उठाया था। इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है।
नीरज पांडे और मां चंद्रकला की मौके पर मौत
आजमगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को दिन में नीरज पांडे ने अपनी पिस्तौल से अपनी मां को अपने दो मासूम बच्चों को और इसके बाद खुद को गोली मार दी। घटना में नीरज पांडे और उसकी 55 वर्षीय मां चंद्रकला की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने चारों घायलों को इलाज के लिए जहानागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद नीरज पांडे और उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।
शुभी पांडे की हालत गंभीर
घटना में घायल दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में 4 वर्षीय संघर्ष पांडे की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि 7 वर्षीय शुभी पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के समय नीरज पांडे कहां थी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।
शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम
एसपी हेमराज मीना का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण शराब के नशे में युवक ने घटना को अंजाम दिया है। घटना में युवक और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दोनों बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। बच्ची के पेट में गोली लगी है, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।