---विज्ञापन---

Atiq-Ashraf Murder: ‘असद के जनाजे पर नहीं ले गए…’ मौत से पहले माफिया अतीक अहमद के आखिरी शब्द

Atiq-Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने अतीक और अशरफ ने सवाल भी किए। उन्होंने पूछा कि वे बेटे असद के जनाजे में नहीं गए। इस पर अतीक ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 15, 2023 23:58
Share :
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने अतीक और अशरफ ने सवाल भी किए। उन्होंने पूछा कि वे बेटे असद के जनाजे में नहीं गए। इस पर अतीक ने जो कहा, वो उसके आखिरी शब्द बन गए।

ताबड़तोड़ फायरिंग और उतार दिया मौत के घाट

मीडिया कर्मी बनकर आए बदमाशों ने अतीक से पूछा था कि क्या वे बेटे असद के जनाजे में नहीं गए। इस पर अतीक ने कहा कि वे (पुलिस वाले) लेकर नहीं गए, तो नहीं गए। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601

अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आखिरी वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अतीक और अशरफ को पुलिस की जीप से उतार रही है। इसके बाद दोनों को अस्तपाल के अंदर ले जाया गया। इसी दौरान मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया।

दो दिन पहले हुआ असद का एनकाउंटर

13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के फरार बेटे असद को एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था। असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया था। दोनों के खिलाफ शासन ने 5-5 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। बताया गया है कि अतीक के बेटे असद के खिलाफ पहले मुकदमा उमेश पाल की हत्या का था, इसके बाद दो और मुकदमे दर्ज हुए थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Apr 15, 2023 11:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें