---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

Noida News: नोएडा में सेक्टर-76 स्थित एक सोसायटी में महिला को अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार को चार्ज करना महंगा पड़ गया। महिला का आरोप है कि प्रबंधन ने ऐसा करने पर उसकी कार में जैमर लगा दिया। इतना ही नहीं उसके और परिवार के साथ बदतमीजी भी की।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 20, 2025 17:31
Amrapali Princely Estate Society and EV car
Amrapali Princely Estate Society and EV car

Noida News: नोएडा की एक सोसायटी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोसायटी में रहने वाली एक महिला पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि महिला ने सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज किया था। प्रबंधन की ओर से डोमेस्टिक चार्जर से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने को लेकर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। चार्जिंग के दौरान ट्रैक वे पर खड़ी कार पर जैमर लगाया गया। जैमर करीब 12 घंटे बाद हटा। महिला की गुरुवार सुबह अपने दफ्तर तक नहीं जा सकीं। महिला ने प्रबंधन पर परेशान करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है।

देर रात 11 बजे गाड़ी में लगाया जैमर

---विज्ञापन---

सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी निवासी निहारिका के मुताबिक सोसायटी में चार कजम और एक टैरा चार्जर है। बुधवार को कजम चार्जर खराब थे। टैरा भी दो से तीन मिनट बाद चार्जिंग के दौरान ऑटो कट हो रहा था। गुरुग्राम में उनका दफ्तर है। प्रतिदिन सुबह उनको दफ्तर जाना होता है। बुधवार की शाम 8:20 पर कजम और टैरा चार्जर खराब होने की सूचना प्रबंधन को माई गेट पर डाली।डोमेस्टिक चार्जर से टावर के बाहर गाड़ी को चार्ज करने के लिए लगाया। देर रात 11 बजे प्रबंधन ने गाड़ी में जैमर लगा दिया। सुबह सात बजे प्रबंधन को हटाने के लिए कहा गया जो नहीं हटाया। नौ बजे तक प्रबंधन की ओर से टहलाया गया।

पुलिस के आने पर हटा जैमर

---विज्ञापन---

पुलिस को फोन पर सूचना दी। मौके पर पुलिस आई। थाने पहुंचने पर पुलिस ने प्रबंधन को जैमर हटाने के लिए कहा। महिला का आरोप है कि प्रबंधन ने इसके बाद भी सुबह 11:30 के बाद जैमर हटाया और 25 हजार रुपये का पेनाल्टी लगाई। निहारिका का आरोप है इस दौरान उनके पति और ससुर के साथ प्रबंधन ने बदतमीजी की। एओए की ओर से पूरे घटनाक्रम को तोड़ मरोड़-कर पेश कर उनको और उनके पति को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

बदतमीजी पर लगाई जुर्माना

एओए अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि कजम चार्जर में दिक्कत थी। टैरा चार्जर चल रहा था। यहां चार्जिंग का पैसा लगता है। कजम से चार्जिंग का पैसा नहीं लगता है। महिला ने भी पैसा देने से बचने के लिए घर पर चार्जिंग का रास्ता चुना। बालकनी से तार लटकाकर नीचे तक डाले गए। महिला ने सुरक्षाकर्मी, मेंटेनेंस प्रबंधन के साथ गाली-गलौज करते हुए बदतमीजी की।एओए ने जो किया है वह नियमानुसार है। नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़े होने पर 1000 रुपये की पेनाल्टी निर्धारित है। महिला ने सुरक्षाकर्मी, मेंटेनेंस प्रबंधन के साथ बदतमीजी की और एओए के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया। इसको लेकर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 20, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें