---विज्ञापन---

‘अमेरिका की बहू’ का ट्रैक्टर ड्राइवर पर आया दिल; 6 बच्चों को छोड़कर हो गई रफूचक्कर, हैरान कर देगी ये Love Story

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छह बच्चों की मां का एक ट्रैक्टर ड्राइवर पर दिल आ गया। कुछ समय प्रेम प्रसंग चलने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई है। मामले की जानकारी पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 30, 2024 15:32
Share :
Basti News, Crime News, America News, Love affair, UP News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छह बच्चों की मां का एक ट्रैक्टर ड्राइवर पर दिल आ गया। कुछ समय प्रेम प्रसंग चलने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई है। मामले की जानकारी पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि अब काम करूं या छह बच्चों की परवरिश करूं।

गांव के पास काम करता था ट्रैक्टर ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक मामला बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां अमेरिका नाम के एक शख्स का बेटा राहुल अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार में राहुल की पत्नी और छह छोटे-छोटे बच्चे हैं। राहुल ने बताया कि कुछ समय पहले कल्याणपुर गांव में बाढ़ आ गई थी। प्रभावित हिस्से में तटबंध बनाने के लिए ट्रैक्टरों से काम चल रहा है।

---विज्ञापन---

पड़ोस की लड़की पर मदद का आरोप

इन्हीं में से एक ट्रैक्टर चालक का उसका पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। बताया गया है कि मंगलवार को आरोपी चालक ने पड़ोस की एक लड़की की मदद से उसकी पत्नी को गांव के बाहर बुलाया और फिर दोनों रफूचक्कर हो गए। पत्नी के काफी देर तक गायब होने पर परिवार वालों को चिंता हुई। उन्होंने जान पहचान वालों से साथ-साथ कई रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की, लेकिन कोई उसका कोई सुराग नहीं लगा।

घर से डेढ़ लाख रुपये के गहने भी ले गई

गांव वालों से जानकारी के बाद परिवार के होश उड़ गए। घर की तलाशी ली तो पता चला कि करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने गायब हैं। इसके बाद पीड़ित पति ने थाना छावनी पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। उधर मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Valium)

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 01, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें