---विज्ञापन---

मासूम बच्ची को चुकानी पड़ी चाची के नाजायज रिश्तों की कीमत; पढ़ें हैरान करने वाला मामला

Aligarh Illegitimate Relationship Case: एक मासूम को अपनी चाची की नाजायज रिश्तों की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, बच्ची ने अपनी चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद महिला ने सोचा कि कहीं बच्ची इस बात की जानकारी घर के किसी अन्य सदस्य को न दे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 27, 2023 09:09
Share :
Aligarh Illegitimate Relationship Case Woman kills niece
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Aligarh Illegitimate Relationship Case: एक मासूम को अपनी चाची की नाजायज रिश्तों की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, बच्ची ने अपनी चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद महिला ने सोचा कि कहीं बच्ची इस बात की जानकारी घर के किसी अन्य सदस्य को न दे दे, इसलिए उसने मासूम की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है। पुलिस के मुताबिक, अतरौली थाना क्षेत्र की महिला ने अपनी भतीजी की हत्या कर दी। बच्ची की हत्या की वारदात में महिला के प्रेमी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल और आसपास के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने के बाद आरोपियों तक पहुंचा गया है।

बच्ची की हत्या कर मासूम के शव को भूसे के ढेर में दबाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने बच्ची की हत्या कर शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस के मुताबिक, मासूम ने जब आरोपी महिला को आपत्तिजनक हालत में देखा और तुरंत अपने घर चली गई। आरोपी महिला को आशंका थी कि वो इस बात की जानकारी अपनी मां या किसी और संबंधी को दे देगी।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मासूम के घर चले जाने के बाद आरोपी चाची उसके घर पहुंची और किसी बहाने से उसे अपने घर लेकर आई। इस दौरान मासूम चाची के साथ जाने से मना करती रही। घर आकर महिला ने भतीजी की हत्अया कर दी और फिर थोड़ी देर बाद बच्ची के घर वापस आई।

शक के आधार पर हिरासत में लिया तो सामने आई सच्चाई

मासूम के घर पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने उसके गायब होने की बात कही। काफी देर तक परिजन मासूम की तलाश करते रहे। जब बच्ची नहीं मिली तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तब बच्ची आखिरी बार चाची के साथ ही दिखी। हिरासत में पूछताछ के बाद महिला ने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। आरोपी की निशानदेही पर बच्ची के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

First published on: Aug 27, 2023 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें