---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Agra News: दूल्हे पर तानी बंदूक, घोड़ी से उतारा; FIR दर्ज, जांच में सामने आया हैरान वाला सच

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित कुछ दबंगों ने बीच रास्ते रोका और बंदूक की नोक पर दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार दिया। पुलिस की जांच में इस मामले को लेकर चौंकाने वाले सच सामने आया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 11, 2025 15:00

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से जातिवाद भेदभाव और मारपीट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक की बारात को कुछ दबंगों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। इतना ही नहीं, इन उपद्रवियों ने दूल्हे पर बंदूक तान कर उसे घोड़ी से नीचे उतार दिया। हद तो तब हो गई जब दबंगों ने एक बाराती दादा के सिर पर बंदूक की बट से वार किया। इस दौरान दबंगों ने महापुरुषों की तस्वीर तक तोड़ दी।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बारात को मैरिज हॉल तक पहुंचाया गया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज की गई और मामले की जांच में जुट गई। लेकिन पुलिस की जांच में दूल्हे को घोड़ी चढ़ने देने वाली बात असत्य पाई गई। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

---विज्ञापन---

कांग्रेस यूपी ने पोस्ट किया वीडियो

इस वायरल हो रहे 11 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि ‘बारात चढ़ते समय कुछ युवक भाग रहे हैं… पीछे से एक युवक कह रहा है कि वीडियो बना और पुलिस को बुलाओ…’ इस वीडियो को यूपी कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि ‘आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित युवक की बारात पर हमला किया। दूल्हे पर बंदूक तानी और जातिसूचक गालियां देते हुए उसे घोड़ी से उतार दिया। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने फोर्स की मौजूदगी में बिना बैंड-बाजे के बारात को सुरक्षित दुल्हन के घर पहुंचाया। पुलिस ने भी दबंगों के इरादों के आगे अपने घुटने टेक दिए। पोस्ट में राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं।

बारात निकलते समय हुआ बवाल

जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 मार्च की शाम की है। मलपुरा के धनौली सत्य नगर के रहने वाले मुकेश के बेटे की बारात निकल रही थी। बारात के पीछे एक कार चल रही थी। कार बारत को ओवरटेक करना चाहती थी। इस दौरान कार ड्राइवर और बरातियों के बीच विवाद हो गया। कार ड्राइवर का घर भी उसी रास्ते पर पड़ता है। इसलिए लड़ाई के दौरान कार ड्राइवर ने विवाद की सूचना अपने परिजनों को दे दी। फिर इस लड़ाई में कार ड्राइवर के परिजन भी शामिल हो गए।

दूल्हे पर तानी बंदूक

पीड़ितों का आरोप है कि उन लोगों के परिजनों के पास डंडे और बंदूक भी थी। थाने में दी तहरीर के मुताबिक दबंगों ने दूल्हे पर बंदूक तान दी। दूल्हे को बचाने गए उसके दादा सामने और दबंगों से उन्हें छोड़ने की गुजारिश करने लगे, इस पर दबंगों ने उन पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। दूल्हे के पिता का आरोप है कि दबंगों ने महापुरुषों की तस्वीर तोड़ दी और धमकी देकर चले गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना बैंड के बारात को मैरिज होम तक भिजवाया।

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस पूरे मामले में मलपुरा के थाना प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 324, 38 और SC/ST में FIR दर्ज कर ली गई है। इस FIR में पुलिस ने विष्णु और उसके बेटे को नामजद किया है और बाकी अज्ञात हैं।

यह भी पढ़ें: Narsinghpur News: 5 साल की बच्ची से 16 साल के लड़के ने किया दुष्कर्म, मामले पर गरमाई राजनीति

जांच में सामने चौंकाने वाला खुलासा

सहायक पुलिस आयुक्त देवेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मुकेश के बेटे विशाल की बारात धनौली क्षेत्र में जा रही थी। इसी दौरान विपक्षी विष्णु के बेटे की शादी धनौली कस्बे में ही थी। वे लोग भी बारात लेकर जा रहे थे। यह रास्ता काफी सकरा था और बैंड-बाजे की वजह से रोड पूरा भर गया था। उन लोगों की गाड़ी निकलने में दिक्कत हो रही थी। गाड़ी से बार-बार हार्न बजाने पर भी कोई नहीं हटा। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद दोनों लोग अपनी-अपनी बारात में चले गए थे।

वहीं, पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि वादी की बारात चढ़ने नहीं दी गई। जांच के दौरान घोड़ी नहीं चढ़ने देने वाली बात असत्य पाई गई। दोनों की बारात अपने-अपने रास्ते पर निकली गई। इस दौरान कोई घटना घटित नहीं हुई। कहासूनी जरूर हुई थी, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 11, 2025 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें