Advocate Group Attacked Policeman in Maharajganj Video Viral: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वकीलों के झुंड ने यूपी पुलिस के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वकीलों का ग्रुप एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपने आया था। इस दौरान बहस के दौरान वकीलों ने चौकी इंचार्ज पर ही हमला बोल दिया।
महाराजगंज में वकीलों ने सब इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह को दौड़ाकर पीटा। वकील दरोगा की शिकायत लेकर SP ऑफिस गए थे वहां दरोगा को देख भड़क गए और पिटाई कर दी। महराजगंज जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का है पूरा मामला। pic.twitter.com/YpXONHsFBb
---विज्ञापन---— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) January 24, 2024
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट चौकी की है। बताया जा रहा है कि चौकी के इंचार्ज ने एक वकील के खिलाफ मारपीट के मामले में CRPC की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर रही थी। वकीलों का आरोप है कि इस मामले की पूछताछ में पुलिस द्वारा वकील के साथ चौकी में अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद बुधवार को जिले के सिविल कोर्ट से भारी संख्या में वकीलों का एक ग्रुप एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने गया।
यह भी पढ़ें: 1992 बैच के वो IAS कौन? जिन्होंने मसूरी में बाबरी मस्जिद विध्वंस का मनाया था जश्न
चौकी इंचार्ज को वकीलों ने पीटा
यहां ऑफिस में एसपी ने वकीलों से कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी वकील पुलिस कार्यालय में ही थे, इतने में वहां चौकी का इंचार्ज पैदल आता दिखाई दिया। इंचार्ज को देखकर सभी वकील भड़क गए और उस पर हमला बोल दिया। वकीलों के इस झूंड ने इंचार्ज को खाली मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, चौकी की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वकीलों के बीच से इंचार्ज को बाहर निकाल लिया।
इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने कहा कि वह सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे