---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जलती बस में मौत को छूकर लौटे महाकुंभ के 51 श्रद्धालु, एक अभागा क्यों न जागा?

Maha Kumbh pilgrims save lives Burning Sleeper Bus: भगवान महादेव की कृपा से 51 यात्री जलती बस से भी जिंदा लौट आए। बस एक अभागे की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात हुआ।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 15, 2025 22:38
Fire in Bus
महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग।

Sleeper Bus Caught Fire Returning  From Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ से संगम में स्नान कर लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। हादसे में एक श्रद्धालु जिंदा जल गया जबकि 51 लोग बाल-बाल बच गए। घटना के समय पीड़ित सो रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 41/200 के पास यह भयानक हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय रात के समय सभी यात्री सो रहे थे। तभी अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

खिड़की से कूद कर बचाई जान

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पवन शर्मा के रूप में हुई है, जो 30 साल का था। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पीड़ित का परिवार आ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजस्थान के नागौर के रहने वाले बाकी तीर्थयात्री किसी तरह खिड़कियों से बाहर कूद गए। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने सामने के केबिन में अजीब सी गंध महसूस की जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही आग लगने के कारणों की जांच

एसपी (शहर) रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बस में 52 तीर्थयात्री सवार थे। आग कुछ ही मिनटों में फैल गई। यह हादसा एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 41/200 पर हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बस में सवार तीर्थयात्रियों में से एक दिलीप कुमार ने कहा कि बस एक्सप्रेसवे पर चल रही थी, तभी हममें से कुछ लोगों को एक अजीब सी गंध महसूस हुई। ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और जांच करने चला गया। कुछ ही देर बाद सामने के केबिन से आग की लपटें उठने लगीं। रात का समय था और ज्यादातर लोग सो रहे थे। आग देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे और खिड़कियां तोड़ने लगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 15, 2025 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें