---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आगरा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा; 5 की मौत और दो घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. मिली जानकारी के अनुसार, न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 25, 2025 07:06

उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. बता दें कि शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. मिली जानकारी के अनुसार, न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

---विज्ञापन---

वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, मौके पर मृतका बबली के भाई पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तेज रफ्तार कार आई और सबको रौंदती हुई निकल गई और आगे जाकर वो कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान हादसे में मेरी बहन सहित और भी कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गोरखपुर के कुशीनगर में बड़ा हादसा, जयपुर से बिहार मधुबनी जा रही लग्जरी बस पलटी, 22 लोग गंभीर

घटना के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिन्हें देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह होगा. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और लोगों को शांत रहने की अपील की है, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके. मतृकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है.

First published on: Oct 25, 2025 06:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.