ब्रॉन्ज जीतने वाली हरजिंदर कौर को खेल मंत्री मीत हेयर ने दी बधाई, कहा- पंजाब सरकार खिलाड़ियों की हर संभव करेगी मदद
हरजिंदर कौर
बरनाला: राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पंजाब की बेटी हरजिंदर कौर और उनके कोच व परिवार को पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बधाई दी है। खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि हरजिंदर कौर ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे पंजाब राज्य और भारत देश का नाम रोशन किया है।
और पढ़िए – जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर हरजिंदर को बधाई दी है। 40 लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है। हरजिंदर कौर जब पंजाब आएंगी तो वह उसकी सीएम भगवंत मान से भी मुलाकात करवाएंगे। पंजाब सरकार खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
सिंगर जानी को मिली धमकियों पर बोले मीत हेयर
मशहूर सिंगर जानी को धमकियां मिलने के बाद पंजाब छोड़ने के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए हुए है। गायक सिद्धू मूसे वाला की दुखद मौत के बाद पुलिस कार्रवाई सख्त हो गई है। पुलिस ने सैकड़ों गैंगस्टर और गिरोह के तत्वों को भी गिरफ्तार किया है। वहां सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
सरकार सुरक्षा की लेगी जिम्मेदारी
गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने गलत कामों को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें। सिंगर जानी के मामले में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर सिंगर, बिजनेसमैन और पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है।
और पढ़िए – इलाहाबाद हाईकोर्ट-लखनऊ खंडपीठ के सभी सरकारी वकील हटाए, जानें योगी सरकार का बड़ा फैसला
बादल सरकार की गलत नीतियों से किसानों की हुई हालत खराब
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की सरकार की गलत नीतियों से पंजाब के किसानों की हालत खराब हुई है।
सुखबीर बादल और उनकी पार्टी पहले भी कृषि कानूनों का समर्थन करते रहे हैं। किसान विरोधी होने के कारण अकाली दल तीन सीटों पर सिमट गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है, जो गेहूं और धान के बाद पहली बार किसानों को मूंग पर एमएसपी दे रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.