सौरव कुमार, पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हेल्थ को लेकर पिछले दिनों पीएम मोदी ने बिहार दौरे पर उन्हें नसीहत दी थी। पीएम मोदी ने तेजस्वी से कहा था कि वह अपनी हेल्थ पर ध्यान दें। बीच में तेजस्वी यादव कई तरह के व्यायाम करते हुए दिखे, लेकिन अपने स्वास्थ्य को लेकर तेजस्वी यादव ने नया खुलासा किया है।
शादी के बाद वजन थोड़ा बढ़ गया है
उन्होंने बताया कि शादी के साइड इफेक्ट क्या होते हैं। इसके बारे में खुले मंच से जनता के बीच चर्चा कर तेजस्वी यादव ने कहा शादी के बाद लोगों का वजन बढ़ जाता है। तेजस्वी ने कहा मेरी पुरानी फोटो निकाल के देखिए पहले मेरी एथलीट बॉडी होती थी, लेकिन अब शादी हो गई है वजन थोड़ा बढ़ गया है। तेजस्वी यादव खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। तेजस्वी ने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा चुस्त दुरुस्त होना चाहिए।