Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

RCA Election: राजस्थान क्रिकेट संघ के लिए चुनाव की तारीख घोषित, वैभव गहलोत फिर से कर सकते हैं दावेदारी

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में फिर चुनाव बिगुल बज गया है। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के चुनाव 30 सितंबर को होंगे। रामलुभया चुनाव अधिकारी होंगे और 26 सितंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। सभी पदों के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना होगी। हालांकि, सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 10, 2022 11:00
Share :
Rajasthan Cricket Association
Rajasthan Cricket Association

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में फिर चुनाव बिगुल बज गया है। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के चुनाव 30 सितंबर को होंगे। रामलुभया चुनाव अधिकारी होंगे और 26 सितंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। सभी पदों के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना होगी। हालांकि, सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है।

अभी पढ़ें T20 world cup: पाकिस्तान टीम का मेंटर बना ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बोला- पूरी टीम बढ़िया करेगी…

इस तरह रहेगा आरसीए चुनावी कार्यक्रम

25 सितम्बर को मतदाता सूची जारी
26 सितंबर को नामांकन दाखिल
27 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच
28 सितंबर को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी
29 सितम्बर को नामांकन वापसी
30 सितंबर को होगी वोटिंग
30 सितंबर को ही मतगणना

बता दें कि 4 अक्टूबर से आरसीए की वर्तमान कार्यकारिणी को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इससे पहले नई कार्यकारिणी के चुनाव होने जरूरी हैं। चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी और पूर्व आईएएस अधिकारी रामलुभाया ने की है।

इस बीच राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने गुरुवार को राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत से उनके कार्यालय में मुलाकात की। गहलोत ने पूनिया को आश्वासन दिया कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच यहां आयोजित किए जाएंगे। परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

अभी पढ़ें पाकिस्तान के खिलाफ मार-कुटाई, भारत-अफगानिस्तान भाई-भाई, दिल जीत लेगा ये वीडियो

डॉ पूनिया ने गहलोत से राजस्थान में अन्य खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जयपुर और अन्य स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने का आग्रह किया। गहलोत ने आश्वासन दिया कि वह अन्य खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 09, 2022 02:12 PM
संबंधित खबरें