---विज्ञापन---

वसुंधरा राजे का सचिन पायलट पर तंज, बोलीं- झूठ बोलने वाले को कभी राजयोग नहीं मिलता

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पहली बार कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आरोपों और अनशन पर रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जयपुर में वसुंधरा राजे सरकार में 45000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की मांग को लेकर ही अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन किया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 14, 2023 15:36
Share :
vasundhara raje
vasundhara raje

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पहली बार कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आरोपों और अनशन पर रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जयपुर में वसुंधरा राजे सरकार में 45000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की मांग को लेकर ही अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन किया था।

हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है

गुरुवार को डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचीं राजे ने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर इशारों ही इशारों में बहुत-कुछ कहा। राजे ने कहा कि हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक सुदर्शन चक्रधारी हैं। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके, जो जग बैरी होय। भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराए हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jaipur News: सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- ‘सवा चार साल बीत जाने के बाद भी वसुंधरा पर नहीं हुई कार्रवाई’

उन्हें कभी राजयोग प्राप्त नहीं होगा

राजे ने कहा- चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार कर लें, कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साजिश नाकाम होगी। पायलट पर इशारों में कहा- झूठे आरोप लगाने वालों को राजयोग नहीं मिलेगा। वसुंधरा ने एक कहानी सुनाकर इशारों-इशारों में दावा कर दिया कि पायलट कभी सीएम नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाग्य में होने के बावजूद उन्हें कभी राजयोग प्राप्त नहीं होगा। चाहे वह कितने ही झूठे आरोपों का सहारा ले ले। कितना ही षड्यंत्र रच ले। कामयाबी अंत में तुम्हारी ही होगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 13, 2023 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें