Udaipur News: उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने योजना बनाकर ऐसे लड़कों की गैंग पकड़ी है जो बेहद नए तरीके से ठगी का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां, 10 मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस प्रताप नगर थाना इलाके से ठग प्रीतम सिंह, मनीष, दीपक, अशोक और सुबराती को पकड़ा हैं। इनके पास से हिसाब की दो डायरियां भी बरामद की है। पकड़े गए पांचो ठग जयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार पांचो ठग एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। इन लोगों ने एक लड़के को कुछ लड़कियों की फोटो भेजी थी उनमें से एक को पसंद करने के लिए कहा था। लड़के ने फोटो पसंद करके लड़की बुलाई तो लड़की की जगह पांचो ठग उस लड़के के पास पहुंच गए। इसके बाद पांचो बदमाशों ने लड़के के साथ मारपीट की और उसके साथ लूटपाट कर डाली।
पुलिस बनी बोगस ग्राहक
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बोगस ग्राहक बनकर लड़की की डिमांड रखी। बदमाशों ने पुलिस वाले को कुछ लड़कियों की फोटो भेजी। इसके बाद जब पुलिस वाले लड़की सेलेक्ट करके भेजी। लड़की से मिलने के बहाने पुलिस वाले को बदमाशों ने एक जगह पर बुलाया। वहां पर बदमाश दो गाड़िया लेकर खड़े थे उसके पास तलवार भी थी। जैसे ही पुलिस वाला वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद पुलिस वालों पांचो बदमाशों को दबोच लिया।
ये भी देखेंः