जयपुर: राजधानी से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बदले की आग में जल रहे एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति को मेडिकल स्टोर में घुसकर इतना मारा की वह अधमरा हो गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही यहां से फरार हो गए। हमले की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
मेडिकल स्टोर में घुसकर की मारपीट
बता दे कि जयपुर के एक रेस्टोरेंट में 2 पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस झग़डे का बदला लेने के लिए एक पक्ष के आधा दर्जन लोग दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा पहुंचे और मेडिकल स्टोर में घुसकर व्यक्ति से जमकर मारपीट की गई। आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को मेडिकल स्टोर से बाहर निकालकर लात-घुसों से जमकर पिटाई की। घटना की वारदात मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई करतूत
एसएचओ हरमाडा हरिपाल सिंह ने बताया कि आपसी कहासुनी के चलते दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों के लोग बुधवार रात को एक रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होना स्टार्ट हो गई। देखते ही देखते विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट में मेडिकल स्टोर में मौजूद दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के लोगों ने रिपोर्ट नहीं दी है। मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।