Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case, जयपुर (केजे श्रीवत्सन) : राजस्थान में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में जैसा कि पुलिस ने शक जताया था, गिरफ्तार किए जा चुके शूटर्स और हेल्पर्स के अलावा भी नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। अब इस मामले में एक लेडी डॉन पूजा सैनी का भी नाम आया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए हथियारों को यहां से वहां पहुंचाने का काम कने वाली इस हसीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके घर से एक AK-47 की तस्वीर और कई फर्जी आईडी भी जब्त की गई हैं।
5 दिसंबर को की गई थी राजपूत नेता की हत्या
बता दें कि बीती 5 दिसंबर को राज्य के राजधानी नगर जयपुर में श्याम नगर स्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 5 दिसंबर को कुछ लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर आए। सिक्योरिटी गार्ड्स अंदर ले गए तो वहां गोगामेड़ी के साथ चाय की चुस्कियां लेने के बाद वो फायरिंग पर उतर आए। अंधाधुंध फायरिंग में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बुरी तरह घायल हो गए तो इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड्स की तरफ से की गई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया।
#WATCH | Delhi: Visuals from the Crime Branch Office where the accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case was brought. pic.twitter.com/8NDUqfFwQB
— ANI (@ANI) December 10, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के एक आरोपी को लेना था रेप केस का बदला, दूसरे को जाना था कनाडा
शूटर्स, हेल्पर और सोशल मीडिया प्रोमोटर के बाद अब सप्लायर आई सामने
इस मामले की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने पांच दिन के भीतर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें नितिन फौजी और रोहित राठौड़ नामक दो शूटर्स शामिल हैं तो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला रामवीर इनकी भागने में मदद करने का आरोपी है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Meta’ पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला एक और युवक पुलिस की गिरफ्त में है। इसी के साथ अब इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी एक लेडी डॉन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पूजा सैनी नामक यह लड़की कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए वेपन पैडलर के रूप में करती है।
गोगामेड़ी के हत्यारों को भगाकर हरियाणा के युवक ने निभाई पुरानी दोस्ती, यहां क्लिक करके जानें क्या कनेक्शन
पढ़ें अंदर की बात : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर नवीन शेखावत ने कैसे कराई रोहित-नितिन की एंट्री