---विज्ञापन---

RPSC Paper Leak Case: राजस्थान में 4 साल में 9 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, अब बेरोजगार युवाओं के साथ सड़कों पर उतरा विपक्ष

श्रीवत्सन (जयपुर): राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से कराई गई सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना राजस्थान में कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यहां पेपर लीक (RPSC Paper Leak Case) करने वाले गिरोह सक्रिय रहे हैं। हर बार सरकार और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर युवाओं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 27, 2022 12:28
Share :
GATE 2923
GATE 2923

श्रीवत्सन (जयपुर): राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से कराई गई सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना राजस्थान में कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यहां पेपर लीक (RPSC Paper Leak Case) करने वाले गिरोह सक्रिय रहे हैं। हर बार सरकार और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इतना ही नहीं आरोपी हर बार नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सरकार का हर बार एक ही जवाब है, ‘जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

सालों-साल कड़ी मेहनत से करते हैं तैयारी

सरकार और सरकारी संस्थाओं की ओर से कुछ सौ पदों के लिए भर्तियां निकाली जाती है। इन्हीं कुछ सौ पदों पर लाखों युवा आवेदन करते हैं। जाहिर सी बात है कि हर युवा का सरकारी नौकरी पाने का सपना होता है। युवा सालों-साल कड़ी मेहनत करके तैयारी करते हैं, लेकिन जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि जिस पेपर को वह देने आए हैं, वह लीक हो चुका है। परीक्षा भी रद्द हो चुकी है। राजस्थान में यह सिलसिला पिछले 5-6 वर्षों से चल रहा है।

---विज्ञापन---

केंद्र की बजाए बस में परीक्षा देते पकड़े थे

भर्ती परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा के लिए दूर-दराज के इलाकों में केंद्र बनाती हैं। युवा अपने-अपने साधनों या फिर बसों और सार्वजनिक साधनों से केंद्रों तक पहुंचते हैं। 24 दिसंबर को राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से कराई गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी यही हुआ। इस परीक्षा में सामने आया कि कुछ छात्र केंद्र के भीतर परीक्षा देने के बजाए एक बस में बैठकर परीक्षा दे रहे थे। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

जयपुर में कोचिंग चलाता है पेपर लीक का मुख्य आरोपी

राजस्थान लोकसेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के पीछे सुरेश ढाका का नाम सामने आया था। बताया गया है कि वह राजस्थान के जयपुर में अभिगम नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है। पुलिस और जांच एजेंसियों ने उसे पर्चा लीक मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। उधर सरकार की ओर से पेपर लीक होने की घटनाओं पर काबू न पाने के कारण हनुमाना बेनीवाल की आरएलपी और भाजपा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। उनका आरोप है कि पुलिस, प्रशासन और इंटेलीजेंस इन घटनाओं को रोकने में विफल है।

---विज्ञापन---

अब तक इन भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक

  • लाइब्रेरियन भर्ती 2018- दिसंबर 2019 में भर्ती परीक्षा
  • जेईएन सिविल डिग्री 2018- दिसंबर 2020 में परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द
  • रीट लेवल-दो 2021- सितंबर 2021 में हुई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, करीब 4 महीने बाद रद्द
  • कांस्टेबल भर्ती 2018- मार्च 2018 को परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द
  • कांस्टेबल भर्ती 2022- मई 2022 में दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक, पेपर रद्द कर दोबारा परीक्षा
  • हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती- मार्च 2022 में भर्ती परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द
  • एसआई भर्ती 2022- पेपर लीक के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार, परीक्षा रद्द नहीं हुई
  • सीएचओ भर्ती 2022- भर्ती होने के बाद पेपर लीक को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज
  • वनरक्षक भर्ती 2020- एक शिफ्ट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, परीक्षा रद्द, दोबारा हुई
  • सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022- सामान्य ज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा रद्द

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 27, 2022 12:04 PM
संबंधित खबरें