---विज्ञापन---

Road Accident in Sirohi: तेज रफ्तार ने ली तीन दोस्तों की जान, किसी ने भी नहीं लगाया था हेलमेट

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में माउंटआबू रोड पर तेज रफ्तार बाइक गुजरात रोडवेज बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। जानकारी के मुताबिक तीनों में से किसी […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 18, 2022 19:07
Share :
Greater Noida, MBBS Student, UP News, Hindi News
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में माउंटआबू रोड पर तेज रफ्तार बाइक गुजरात रोडवेज बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। जानकारी के मुताबिक तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इस दौरान लंबा जाम भी लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आधारकार्ड से हुई मृतकों की पहचान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे माउंट आबू से तीन युवक बाइक पर आबू रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सामने से आई गुजरात रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। युवकों की जेब में मिले आधारकार्ड से उनकी पहचान हो पाई।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दी ये जानकारी

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतकों में प्रकाश भील (19) पुत्र मोहन लाल, मनीष कुमार (24) पुत्र देवाराम व केसा राम (16) पुत्र नोनाराम निवासी मथवाफली, देलदार (आबूरोड) शामिल हैं। हादसे की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है। तीनों शवों को माउंट आबू अस्पताल में रखा गया है।

डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक वालों के सामने गलती सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने दोनों वाहनों को माउंट आबू थाने में खड़ा करवाया है। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 18, 2022 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें