Cruelty With Rajasthan Woman: पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर में जातीय हिंसा का मामला फिलहाल शांत है, लेकिन राजनीतिक तौर पर अब भी रह-रह कर सुलग रहा है। इस बीच राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी मणिपुर से मिलता-जुलता मामला सामने आया है।
आरोप है कि महिला के पति और परिवार ने पहले तो उसे निर्वस्त्र किया और फिर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन पति समेत परिवार को उस पर तरस नहीं आया। दरिदंगी की यह घटना जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ गांव की बताई जा रही है।
इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पर निशाना साधा है। उधर, जिले के एसपी अमित कुमार मामले पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
उधर, राजस्थान के सीएम ने भी ट्वीट कर इंसाफ की बात कही है। उन्होंने लिखा है- ‘प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।’
महिला का चल रहा है प्रेम प्रसंग
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की शादी एक वर्ष पहले हुई थी और फिलहाल वह गर्भवती है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि उसका गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।
‘पहली’ से झूठ बोलकर दूसरी से किया दुष्कर्म, बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने आया अजीब मामला
वहीं, प्रेमी के साथ भागने की जानकारी मिलने पर पति ने परिवार की मदद से पीछाकर पत्नी को पकड़ लिया। इसके बाद गर्भवती महिला को परिवार गांव लाया और इसके बाद पति ने ही उसे निर्वस्त्र किया। हैरत की बात यह है कि महिला के साथ दरिंदगी में पति के साथ सास-ससुर के साथ परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे।
दिल्ली मेट्रो स्टेशन आतंकी नारे का विदेशी कनेक्शन, मास्टरमाइंड का क्लू देने पर हो जाएंगे मालामाल