Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले 1 महीने से जारी बारिश का सूखा मंगलवार को समाप्त हो गया। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण प्रदेश के पूर्वी जिलों में बुधवार को अच्छी बारिश हुई। जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में 46 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से हवा चली। बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूख रही थीं।
बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, चितौड़गढ़, बूंदी और भरतपुर जिले में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। प्रदेश में 28 अगस्त के बाद से बारिश का दौर थम गया है। धौलपुर के सैंपऊ में 56 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने 8 औ 9 सितंबर को जोधपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं बारिश नहीं हो ने से रेगिस्तानी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
आज रात इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार टाेंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, पाली, धौलपुर, करौली, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
अब तक हुई इतनी बारिश
वहीं प्रदेश में अब तक पूरे मानसूनी सीजन में 6 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 5 सितंबर तक 391 मिमी. बारिश होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 416 मिमी. बारिश हो चुकी है।