Rajasthan Weather Update: नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश में मंगलवार को बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर क्षेत्र में आंधी चली। आंधी के कारण मिट्टी से गुबार ढक गया। आंधी के बाद आई बारिश से मंडियों में रखी किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रिय होने के बाद गर्मी एक बार फिर अपने तेवर दिखाएगी। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।
20 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।
गंगानगर में हुई सर्वाधिक बारिश
प्रदेश में मंगलवार को आंधी के साथ हुई बारिश से गंगानगर और हनुमानगढ़ के कई इलाकों में 19मिमी. तक बारिश हुई। हिंदूमलकोट, सादुलपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, अनूपगढ़ समेत कई जगहों पर 19 मिमी. तक बारिश हुई। इधर हनुमानगढ़ में 9मिमी. बारिश हुई। वहीं बीकानेर के खाजूवाला और नोखा में 4मिमी. में बारिश हुई।