Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। राज्य में रविवार को भरतपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, अलवर के कुछ इलाकों में बारिश हुई।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 29 मार्च से नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार जिन किसानों ने फसल काटकर रखी है या कटी हुई फसल खुले में रखी है। उनके लिए आज और कल दो दिन का समय है। इससे वे अपनी फसलों को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
ओले गिरने का अलर्ट
30 मार्च को इस पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर ज्यादा रह सकता है, इसके चलते जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर में कई जगहों पर एक बार फिर तेज बारिश, आंधी-तूफानए तेज हवाएं और ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है।
फसलों का उत्पादन होगा प्रभावित
प्रदेश में इस बार खुब बारिश हुई। मार्च के महीने में 4.5MM औसत बरसात होती है, लेकिन इस बार 15.4MM हो गई, जो सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। होली के बाद हुई बारिश के कारण गेहूं, सरसों, चना तारामीरा की फसले बर्बाद हो चुकी है। इससे उत्पादन भी असर पड़ने की संभावना है।