Rajasthan: सोमवार को गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर धौलपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। बम की सूचना मिलने पर सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल स्टेशन पहुंचा। गरीब रथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर चेन्नई जा रही थी। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
मुरैना से बुलाया अतिरिक्त पुलिस बल
बता दें कि रेलवे पुलिस को ट्रेन के एक कोच में बम रखे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाकर तलाशी ली गई। ट्रेन की तलाशी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मुरैना से बुलाया गया। रेलवे पुलिस और बलों ने करीब 3 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन बम की सूचना झूठी निकली। इसके बाद पुलिस सूचना देने वाले 3 युवकों को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि यह सूचना रेल मदद एप के माध्यम से दी गई थी। इसको देखते हुए पुलिस भी तत्काल जांच में जुट गई। अब रेलवे पुलिस झूठी सूचना देने वाले तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है।