---विज्ञापन---

शूटिंग कोच पर रेप का आरोप, शूटर्स बोलीं- बार-बार अकेले फ्लैट पर आने को कहता था

Shooting coach Alleged For Rape: देश में एक और ‘बृजभूषण’ सामने आया है, जिस पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। शूटर्स का कहना है कि कोच उन पर अकेले फ्लैट पर आने का दबाव बनाता है। जब भी वह उन्हें अकेला देखता है तो छेड़छाड़ करने लगता है। मामला राजस्थान में सामने आया, […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 10, 2023 18:19
Share :

Shooting coach Alleged For Rape: देश में एक और ‘बृजभूषण’ सामने आया है, जिस पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। शूटर्स का कहना है कि कोच उन पर अकेले फ्लैट पर आने का दबाव बनाता है। जब भी वह उन्हें अकेला देखता है तो छेड़छाड़ करने लगता है। मामला राजस्थान में सामने आया, जहां की 5 महिला शूटिंग खिलाड़ियों ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन (RRA) को कोच के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

महिला खिलाड़ियों का आरोप

शिकायत में महिला खिलाड़ियों ने शूटर्स एसोसिएशन के कोच शशिकांत शर्मा पर रेप करने और अकेले में छेड़छाड़ करने आरोप लगाया है। खिलाड़ियों ने कहा कि कोच रूटीन प्रैक्टिस के बाद हर रोज महिला खिलाड़ियों को अपने फ्लैट पर अकेले आने के लिए कहता था। इतना ही नहीं कोच कई बार इस तरह से खिलाड़ियों का यौन शोषण भी कर चूका है। कोच की ये मनमानी पिछले कई सालों से चलती आ रही है। खिलाड़ियों ने भी बताया कि कोच की इस हरकत से परेशान हो कर महिला शूटर्स जो खेल में अपना करियर बनाने के लिए आई थी, उन्होंने अपना सपना और स्पोर्ट्स दोनों ही छोड़ दिया और घर लौट गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेरे बुढ़ापे की लाठी टूट गई, अब किसके सहारे जिऊं… जालंधर अग्निकांड में जिंदा बची बुजुर्ग महिला के अकेलेपन की कहानी

सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया रेप

महिला शूटर्स ने भी कहा कि कोच ने ओलिंपिक में खिलाने, नेशनल मेडल दिलवाने और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम एक खिलाड़ी के साथ रेप किया है। कोच की हैवानियत की शिकार कई नाबालिग शूटर्स भी है। महिला खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने इस कोच की शिकायत राजस्थान राइफल एसोसिएशन, नेशनल राइफल शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में भी शिकायत की थी। लेकिन उस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद खिलाड़ियों ने कोच के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 10, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें