Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जयपुर में थे। जहां उन्होंने बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री के निशाने पर अशोक गहलोत रहे। शेखावत ने कहा कि संजीवनी मामले में एसओजी ने तीन-तीन चार्जशीट पेश कर दी, मेरा या मेरे परिवार का कहीं नाम तक नहीं है। फिर भी मुख्यमंत्री ने मुझे अभियुक्त कहा।
एसओजी से बचने के लिए नहीं मांगी सिक्योरिटी
शेखावत ने कहा कि मैंने एसओजी से बचने के लिए जेड सिक्योरिटी नहीं मांगी थी। पंजाब का प्रभारी होने के नाते सुरक्षा के आकलन के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई। उन्होंने यह बयान एसओजी की गिरफ्तारी से बचने वाले सीएम के बयान पर दिया। उन्होंने कहा कि मैं तो प्रदेश के हर हिस्से में जाता हूं। मैं चुनौती देकर कहता हूं। अगर किसी भी स्तर पर दोषी पाया जाता हूं तो एसओजी केवल मुझे बोल दे, मैं खुद एसओजी के पास पहुंच जाऊंगा।
सूरज को उगने से कोई नहीं रोक सकता
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा जनता के आशीर्वाद की जलन इस कदर नहीं होनी चाहिए कि अगर आप नहीं जीत पाए तो उस पर लांछन लगाने में जुट जाएं। सैकड़ों बादल भी अगर आ जाए तो सूरज को उगने से कोई नहीं रोक सकता। मानहानि के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे बहुत मौके दिए हैं लेकिन मैं उनके स्तर पर नहीं जाना चाहता।
सीएम ने मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया
शेखावत ने कहा सीएम ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया और सार्वजनिक रूप से चरित्र हनन का अभियान चलाया। चार साल में एसओजी की तीन चार्जशीट में कहीं मेरा या मेरे परिवार का नाम नहीं फिर भी मुझे अभियुक्त कहा गया। संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी में अभियुक्त कौन है? इस मामले में मुख्य अभियुक्त को कांग्रेस बाड़मेर के पचपदरा से चुनाव लड़ाने की जुगत में थी।
केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या इसे व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने की कोशिश के रूप में देखा जाए? क्या इसे बेटे की शर्मनाक हार की खीझ मिटाने के प्रयास के रूप में देखा जाए? क्या सीएम का यह बयान पुलिस को इशारा समझा जाए? उन्होंने कहा कि एसओजी का दुरूपयोग करके गजेंद्र सिंह को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।