Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने केंद्र के बहाने सचिन पायलट पर साधा निशाना, जानें…

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले नेताओं के सियासी बयान प्रदेश की फिजाओं में गर्मी को और बढ़ा रहे हैं। सोमवार को सीकर दौरे पर जाने से सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि देश में हिंसा और तनाव का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 28, 2023 11:09
Share :
Ashok Gehlot. Sachin Pilot

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले नेताओं के सियासी बयान प्रदेश की फिजाओं में गर्मी को और बढ़ा रहे हैं। सोमवार को सीकर दौरे पर जाने से सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि देश में हिंसा और तनाव का माहौल है।

केंद्र धर्म के नाम पर करती है राजनीति

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष एक सजग प्रहरी की तरह होता है। अगर विपक्ष किसी बात को लेकर सवाल खड़े करता है तो सत्ता पक्ष को जवाब देना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र सरकार जनता की भावनाओं को कुचलने का कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है।

होर्स ट्रेडिंग से गिरा देते हैं सरकार

इससे पहले रायपुर के महाधिवेशन में सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़े हमले किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनी हुई सरकारों को होर्स ट्रेडिंग के जरिए गिरा देते हैं। मध्यप्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र की सरकारें गिराने का काम इन्होंने किया है।

राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की गई थी लेकिन वह बच गई। गहलोत ने कहा कि फासिस्ट सोच रखने वाले लोग बैठे हैं। देश का माहौल खतरनाक हो गया है।

सीएम बोले- हम तो बच गए

सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग हम पर निशाना साधते हैं कि कांग्रेस ने लोकतंत्र खत्म कर दिया है। मगर आज के दौर में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने लोकतंत्र को बचा कर रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राज्यों की सरकारें गिरा रही है।

हम तो बच गए, छतीसगढ़ में सरकार गिराने की इनकी हिम्मत नहीं हो सकी। सीएम ने कहा कि केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर सीबीआई और ईडी की रेड पड़ जाती है।

First published on: Feb 28, 2023 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें