राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना गेट पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक की रमिला खड़िया ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का कहना है कि थाने के पुलिस अधिकारी ने एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारे हैं। बुजुर्ग ने इस बारे में विधायक को बताया। इसके बाद विधायक रमिला खड़िया अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच गईं। विधायक का कहना है कि पुलिसकर्मी इस बुजुर्ग के हाथ का एक थप्पड़ खा ले तो मामला पूरा हो जाएगा।
बुजुर्ग को जड़े कई थप्पड़
दरअसल, पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग परिवार के साथ रहते हैं। किसी बात को लेकर बुजुर्ग थाने गए थे। आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग को कई थप्पड़ जड़ दिए और वहां से भगा दिया। इसके बाद बुजुर्ग गांव पहुंचे और इस बारे में ग्रामीणों को बताया। इस पूरे प्रकरण से स्थानीय विधायक रमिला खड़िया को अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के कृत्य से गुस्साई विधायक ग्रामीण और समर्थकों के साथ पाटन थाना पहुंच गईं और धरना शुरू कर दिया। विधायक का आरोप है कि थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा को प्रदर्शन करना पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस मन माफिक कर रहे मामले दर्ज
विधायक रमिला खड़िया का कहना है कि यह बेवजह ग्रामीणों को परेशान पुलिस करती है एक दूसरे पर आमने-सामने मुकदमे दर्ज कर लेती है मन माफिक मामले दर्ज हो जाते हैं और ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। यहां त्राहिमाम मचा दे रखी है। अब थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को भी बुजुर्ग से थप्पड़ खाना पड़ेगा। इसके बाद ही मामला शांत होगा। तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी विधायक को मनाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 30 गंभीर घायल
भाजपा विधायक भी दे चुके हैं थाने में धरना
बता दें कुछ दिनों पहले ही बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना पर क्षेत्रीय विधायक भाजपा के कैलाश मीणा ने भी धरना प्रदर्शन कर पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं शुक्रवार कांग्रेस की विधायक रमीला खड़िया भी लगा रही है कहा जा सकता है कि जिलेभर में पुलिस अपनी तानाशाही रवैया चला रही है। जनजाति अंचल के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया है।