Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश के अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है। उन्होंने बजट में हुई घोषणाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथो लिया।
सादिक खान ने कहा कि सरकार ने अभी तक पिछले बजट की घोषणाएं पूरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले बजट में 582 यूनानी चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन एक भी पद पर भर्ती नहीं हुई। ना ही कोई विज्ञप्ति जारी हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में उर्दू के पद खाली है।
प्रदेश सरकार मुस्लिम विरोधी
सादिक खान ने उर्दू के प्रोफेसरों का मामला उठाते हुए कहा कि उर्दू प्रोफेसरों के 28 पद खाली चल रहे हैं। लेकिन बजट में इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने जिस बाॅयज हाॅस्टल का शिलान्यास किया था। उस आवंटन को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश सरकार मुस्लिम और अल्पसंख्यक विरोधी है। जिसका प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।
मदरसों में नहीं लगा इंटरनेट कनेक्शन
खान ने कहा कि भीलवाड़ा की पूर वाली मस्जिद के मामले में राज्य सरकार कोर्ट में रिव्यू पिटिसन में नहीं ला पाई और वक्फ बोर्ड यह केस हार गया। जन घोषणा पत्र 2018 के बिन्दु संख्या 22.4 के अनुसार सभी मदरसों में कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ाते हुए इंटरनेट कनेक्शन लगाने की घोषणा की थी।
लेकिन प्रदेश के कुल 3240 मदरसों में से 296 मदरसों को ही कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए गए। जिनमें भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं लगाया गया है। जिससे जनता भी कांग्रेस की कथनी और करनी के अंतर को समझ चुकी है।