Rajasthan News: जयपुर में बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी आईटी सेल की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और संगठन महामंत्री शामिल हुए। इस दौरान जोशी ने कहा कि देश में मोदी सरकार को बने 8 साल हो गए जो काम 60 साल में नहीं हुए वो काम 9 साल में सरकार ने कर दिखाए। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में सिर्फ झूठी घोषणाएं होती है।
चुनावी साल में सीएम को महंगाई याद आ रही
कार्यशाला में सीपी जोशी ने कांग्रेस की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में आरपीएससी जैसी संस्थाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई है। वहीं बुलडोजर से भगवान के मंदिर तोड़े गए है। इसके उलट पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए काम कर रहे है।
जोशी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने चिरंजीवी योजना के होर्डिंग्स पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। मगर सरकार एक व्यक्ति बता दें जिसे 25 लाख की मेडिकल सहायता दी गई हो। चुनावी साल में जनता को बेवकूफ बनाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे है। चुनावी साल में सीएम को महंगाई याद आ रही है।
और पढ़िए – उदयपुर में सरकारी फरमान पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष बोले- पताका यहां नहीं तो क्या तालिबान में लगाएंगे?
सबसे महंगा पेट्रोल, डीजल राजस्थान में मिल रहा
जोशी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सबसे महंगा बिजली, पेट्रोल, डीजल प्रदेश में मिल रहा है। फिर कैसे सरकार राहत का वादा कैसे कर सकती है? पिछले साढ़े 4 साल में केवल कुर्सी का खेल हुआ है, कोई कुर्सी पाने में लगा है कोई कुर्सी बचाने में लगा है।