Rajendra Gudha Viral Video: सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने झुंझुनूं के उदयपुर वाटी में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि श्रीराम और रावण दोनों मां सीता की सुंदरता के पीछे पागल थे। यहां उन्होंने स्वयं की तुलना मां सीता से करते हुए कहा कि आजकल मेरे पीछे गहलोत और पायलट दोनों भाग रहे हैं। मुझ में कोई तो क्वालिटी होगी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री गुढ़ा ने कहा कि माता सीता की सुंदरता की कल्पना नहीं की जा सकती। उनके आकर्षण के कारण श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए। ऐसे ही आजकल गहलोत और पायलट भी मेरे पीछे भाग रहे है जरूर मुझमें कुछ क्वालिटी होगी।
राजेंद्र गुढ़ा अपने चेहरे पर वोट मांगता है
गुढ़ा ने आगे कहा कि लोग आजकल चर्चा कर रहे हैं गुढ़ा इस बार कौनसी पार्टी से टिकट लाएगा। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे तो मेरे कर्मों के अनुसार खुद के चेहरे पर वोट मिलते हैं, किसी पार्टी के सिंबल के नहीं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले कभी हिंदू-मुसलमान के नाम पर तो कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट मांगते हैं। तो कभी मोदी-योगी के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
Shocking and absolutely unacceptable
---विज्ञापन---ASHOK GEHLOT’s Minister says Prabhu Ram was “mad” behind Maa Sita’s beauty – ((Rajasthan Minister Rajendra Gudda))
Makes very objectionable comments on Maa Sita & Prabhu Ram
This is the true anti Hindu Face of Congress
Deny existence of… pic.twitter.com/HXGZy4GAKx
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 11, 2023
उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आजाद करवाने वाली पार्टी है, इनके नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन राजेंद्र गुढ़ा अपने कर्मों और अपने चेहरे पर वोट मांगता है, उसे किसी टिकट की जरूरत नहीं है।