Rajasthan Local News: राजस्थान में चुनावी साल की वजह से गहलोत सरकार एक्टिव मोड में है। दो रोज पहले सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करते हुए 155 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। अब पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है।
जिसमे एडीजी क्राइम से लेकर 18 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। वहीं एडीजी एसीबी दिनेश एमएन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी एसीबी के एडीजी क्राइम के पद पर लगाया हैं। वहीं जोधपुर रेंज आईजी पी राम को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी हैं।
और पढ़िए –Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर गहलोत सरकार ने युवाओं की दी सौगात, जानें…
इन जिलों के बदले गए एसपी
राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के करीब 18 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए है। देशमुख परिस अनिल को गंगागनगर, राजीव पचार जयपुर ग्रामीण, मनोज कुमार धौलपुर, आनंद शर्मा अलवर, अभिजीत सिंह बांसवाड़ा, किरण कैंग सिद्दू जालौर, तेजस्विनी गौतम बीकानेर, अनिल कुमार भिवाड़ी अलवर, धर्मेद्र सिंह जोधपुर ग्रामीण, सुधीर चौधरी को हनुमानगढ़ का एसपी बनाया गया है। हर्षवर्धन अग्रवाला सवाई माधोपुर, राजेश मीना चूरू, दिगंत आनंद बाडमेर, राज ऋषि राज वर्मा टोंक, अमित कुमार प्रतापगढ़, कुंदन कंवरियां को डूंगरपुर का एसपी बनाया गया है। सुधीर जोशी राजसंमद, राजकुमार चौधरी बारां और करण शर्मा को सीकर का एसपी बनाया गया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें