Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम दोनों ही पार्टियों के नेता टिकट पाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कांग्रेस के टिकट दावेदार पर्यवेक्षकों के सामने ही झगड़ पड़े। दावेदार नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले।
कांग्रेस में टिकट के लिए नेताओं की ओर माथापच्ची की जा रही है। बुधवार को उम्मीदवारों का आवेदन लेने जोधपुर के बिलाड़ा पहुंचे पर्यवेक्षक विक्रम सिंह शेखावत और डिंपल राठौड़ के सामने जोरदार हंगामा हुआ। बिलाड़ा स्थित कार्यालय में वर्तमान विधायक हीरालाल मेघवाल के पहुंचने पर समर्थकों ने उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इससे वहां आवेदन देने आए उम्मीदवार मोहनलाल कटारिया, चेतन धाणदिया, सोनी देवी, लीला मेघवाल के समर्थन में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। देखते-देखते ही विधायक के समर्थक और उम्मीदवारी करने आए समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई।
विधायक को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की
इस दौरान वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने वर्तमान विधायक को जूते की माला पहनाने की कोशिश की। वहां मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मलखान सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों से समझाइश की। इस बीच वहां मौजूद पर्यवेक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट का वितरण करेगी। उन्होंने कहा कि झगड़ा करके इस प्रकार से दावेदारी करना कतई उचित नहीं है।
जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट।