ईद के मौके पर राजस्थान बीजेपी भी अल्पसंख्यकों को पीएम मोदी की सौगात के जरिए लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के जरिए ईद पर राजस्थान के 1,00,786 जरूरतमंदों तक खुशियों का गिफ्ट पहुंचाने की खास तैयारी की है। इसके तहत गरीब मुस्लिम परिवारों को चिन्हित किया गया है।
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र जयपुर के सांगानेर में कल इसकी शुरुआत करेंगे। इसके तहत चुनिंदा गरीब मुस्लिम परिवारों को ईदी के रूप में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। हालांकि, भले ही इसे पीएम मोदी की बड़ी सौगात कहा जा रहा हो, लेकिन इस कार्यक्रम में किट का वितरण अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी और नेता ही करेंगे।
विपक्ष ने लगाया आरोप
सरकार की ओर से मुख्यमंत्री या किसी मंत्री के भाग लेने का कोई कार्यक्रम अब तक सामने नहीं आया है। ऐसे में विपक्ष इसे मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की कोशिश बताते हुए आरोप लगा रहा है कि बीजेपी को इस समुदाय का वोट तो चाहिए, लेकिन उनका कोई नेता या मंत्री उनके साथ खड़ा नहीं दिखना चाहता। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी ने इस अभियान की घोषणा की, तब भी कार्यक्रम में केवल बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी ही मौजूद थे।
जयपुर में कई मंत्रियों के मौजूद होने के बावजूद न तो कोई मंत्री वहां था और न ही भाजपा के किसी अन्य मोर्चे या प्रदेश पदाधिकारी ने इसमें भाग लिया। जानकारी के अनुसार, देशभर में करीब 36 लाख मुस्लिम लोगों को ईद के मौके पर यह ईदी किट दी जानी है, जिसमें से राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 1,00,786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित की जाएगी।
‘सौगात-ए-मोदी’ किट में क्या-क्या?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण” की अवधारणा के तहत देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में खाद्य सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, तेल, साथ ही कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे। यह अभियान गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिवारों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है।
अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर उन तक “सौगात-ए-मोदी” किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे।