Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अभी विधानसभा के बजट सत्र को जारी रखा है। ऐसे में सत्र के आगे की बैठकें 14 जुलाई से होगी। खास बात इस बार सत्र से पहले विधानसभा की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रण भेजा गया है। ऐसे में राष्ट्रपति भी सत्र की शुरुआत से पहले भाषण देंगी।
बजट सत्र ही जारी
विधानसभा सचिवालय की तरफ से यह अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें बजट सत्र को ही अभी जारी रखा है। खास बात यह है कि राजस्थान में पिछले तीन साल से बजट सत्र ही लगातार जारी है। 14 जुलाई को विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। जिसमें कामकाज की जानकारी तय की जाएगी।
अहम बिल पास कराएगी सरकार
राजस्थान विधानसभा के इस सत्र में गहलोत सरकार कुछ अहम बिल पास करवाएगी। जिसमें पेपरलीक करने वालों की सजा को बढ़ाकर उसे उम्रकैद में बदलने का प्रावधान वाला बिल भी सत्र में पेश किया जाएगा। जिसके लिए सचिन पायलट भी लगातार मांग कर रहे थे। क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेपरलीक करने वाले आरोपियों की सजा उम्रकैद में बदलने का प्रावधान करने वाले बिल को लाने की घोषणा कर चुके हैं।
सरकार आखिरी सत्र
खास बात यह है कि यह मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र होगा। इससे पहले विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू हुआ था, 21 मार्च को कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। अगस्त 2020 के बाद विधानसभा के एक ही सत्र को कंटीन्यू रखे जाने की शुरुआत की गई थी। जबकि इससे पहले हर बार नया सत्र बुलाया जाता था। लेकिन इस बार यही सत्र रहेगा।
बीजेपी ने शुरू की तैयारियां
बीजेपी ने भी विधानसभा के आखिरी सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी पेपरलीक, करप्शन, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी विधायक दल की बैठक भी जल्द होगी।