---विज्ञापन---

Rajasthan Election: पहले सोचा एक टांग तोड़ूं, अब दोनों तोड़नी पड़ेंगी; भाजपा प्रत्याशी का विवादित बयान

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का पैर तोड़ने की धमकी दी है।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 15, 2023 09:56
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023, Kanwarlal Meena, Pramod Jain Bhaya, Controversial Statement, BJP, Congress, Assembly Election, Election News, Rajasthan News

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश के कोटा संभाग के बारां की अंता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का पैर तोड़ने की धमकी दी है। इसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान तेज हो गया है।

हम कानून की किताब नहीं देखेंगे

इस वायरल वीडियो में यह साफ तौर पर सुना जा सकता है कि कंवरलाल मीणा ने अपने भाषण में प्रमोद भाया को लेकर कहा कि पक्का इसका इलाज होगा और पहले तो मैंने एक टांग तोड़ने की सोची थी लेकिन, इतनी जनता उमड़ रही है तो, मेरे दिमाग में गाड़ी में बैठे-बैठे आया कि अब दोनों ही तोड़नी पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तो सब लग जाओ, छत्तीसी कौम लग जाओ और चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है या कोई लडाई-झगड़ा हो जाता है तो, मैं भगवान के सामने कह रहा हूं, सारी जिम्मेदारी मेरी है। डरना मत हमारे कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में काम करते हुए यदि कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नही देखेंगे और आप लोगों के पक्ष में एक तरफा बोलेंगे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली छोड़ जयपुर क्यों शिफ्ट हो गईं सोनिया गांधी? जयराम रमेश ने बताई वजह

दर्ज कराई शिकायत

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रमोद जैन भाया ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि अंता विधानसभा क्षेत्र (193) जिला-बारां के बीजेपी उम्मीदवार कंवरलाल मीणा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की टांगें तोड़ने और अपने समर्थकों को कानून हाथ में लेने के उकसावे की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अंता विधानसभा क्षेत्र जिला बारां से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हूं और आदर्श चुनाव आचार संहिता में अपेक्षित आचरण अनुसार अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं लेकिन, अंता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंवरलाल मीणा द्वारा खुले तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 15, 2023 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें