---विज्ञापन---

राजस्थान

तनाव के बीच BSF को मिली बड़ी सफलता, राजस्थान के बॉर्डर इलाके से पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

राजस्थान में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को सीआरपीएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 3, 2025 23:14
BSF
सांकेतिक तस्वीर।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। राजस्थान में श्रीगंगानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया

इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर से पाकिस्तानी रेंजर का पकड़ा जाना बीएसएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय क्षेत्र में घूसने करने का प्रयास कर रहा था, तभी सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

बीएसएफ कर रही पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ कर रही है। बीएसएफ यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।राजस्थान में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा बिल्कुल स्पष्ट है। यहां कश्मीर में एलओसी की तरह कोई विवाद नहीं है। ऐसे में पाकिस्तानी जवान के यहां घुसपैठ की कोशिश कई सवाल खड़े कर रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी और कड़ी कर दी है।

पाकिस्तान को उसी की भाषा में दिया जवाब 

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने गलती से सीमा पार चले गए एक बीएसएफ जवान को पकड़ लिया था। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाक रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़ा था और भारतीय बल की तरफ से दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया था। बीएसएफ अधिकारियों ने फ्लैग मीटिंग भी बुलाई थी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई भी अधिकारी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि बीएसएफ ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

kj.srivatsan

First published on: May 03, 2025 11:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें