---विज्ञापन---

राजस्थान

धमाके की दहशत वाली रात की कहानी, भारत-पाक सीजफायर के बीच राजस्थान में ऐसे हालात

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के कई गांव ऐसे हैं जो पाकिस्तान के हमले से अभी तक दहशत में जी रहे हैं। राज्य का एक गांव ऐसा है जहां पाकिस्तान की तरफ फेंका जिंदा बम गिरा है। पढ़ें सीकर जिले से के जे श्रीवत्सन की रिपोर्ट...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 12, 2025 14:37
Pakistan Bomb Fell in Jethwa Village

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो चुका हो, लेकिन तनाव के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया जा रहा था। इसमें राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के भी कई गांव शामिल हैं, जहां के लोगों के मन में बम हमले का खौफ बैठ गया है। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई बमों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। लेकिन कुछ बम और मिसाइलें जमीन पर गिरकर जिंदा पड़ी हैं। पाकिस्तान के ये जिंदा बम अब गांवों के लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन गए हैं क्योंकि ये किसी भी वक्त फट सकते हैं।

प्रशासन की लोगों से अपील

जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, बमनुमा या मिसाइलनुमा चीज दिखाई दे रही है तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। इसके बाद आर्मी की मदद से उस चीज को डिफ्यूज किया जाएगा।

---विज्ञापन---

गांव में पाकिस्तान का बम गिरा

ऐसा ही एक बम सीकर जिले के गांव जेठवा में 9 मई, 2025 की रात करीब 9 बजे गिरा। रेगिस्तान के बीच बने एक घर के परिसर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग दहशत में उठ खड़े हुए। पूरी रात किसी में घटनास्थल के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। अगली सुबह जब लोगों ने देखा, तो घर से करीब 100 मीटर दूर परिसर में एक बमनुमा चीज पड़ी थी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: मालवाहक वाहन में बैठे 13 लोगों की हादसे में मौत, रायपुर में ट्रेलर से हुई भिड़ंत

---विज्ञापन---

धमाके के दहशत की कहानी

फिर भी उस रात की दहशत लोगों के दिलों-दिमाग में बसी हुई है। रेगिस्तान के बीच बसे इन इलाकों के लोग आज भी इस डर में जी रहे हैं कि कहीं आसपास कोई और विस्फोटक न पड़ा हो, जो उनके बच्चों या मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। अब जबकि सीजफायर लागू है, जहां बम गिरा था, और उस परिवार से मिलते हैं जो धमाके की उस रात को अब भी याद कर सहम जाता है। वो बताते हैं कि कैसे उस धमाके के बाद से उनकी हर रात नींद उड़ चुकी है।

First published on: May 12, 2025 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें