Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) पाकिस्तान जाने वाले और वहां संपर्क रखने वाले लोगों पर नजर रख रही है। संदिग्ध गतिविधियों के बाद उन्हें हिरासत में भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में आईबी ने एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक की पहचान कासिम के रूप में हुई है। आईबी की जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
पहलगाम हमले के बाद एजेंसियां अलर्ट
राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र के पहाड़ी थाने अंतर्गत गांव गंगौरा से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कासिम को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद से आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय रूप से संभावित संदिग्धों पर नजर रख रही हैं। यह कार्रवाई भी इसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है। एजेंसियां संदिग्धों की तलाश में लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर पकड़ा
सूत्रों के अनुसार, कासिम दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और वहां की कुछ सोशल मीडिया हस्तियों, खासतौर पर यूट्यूबर्स, के संपर्क में रहा है। यह संपर्क सोशल मीडिया के माध्यमों, खासकर यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए बताया जा रहा है।
काफी समय से हो रही थी निगरानी
सूत्रों के मुताबिक, कासिम स्थानीय स्तर पर तांत्रिक विद्या का कार्य भी करता है, जिससे उसके संपर्कों का दायरा काफी विस्तृत हो गया था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कासिम की डिजिटल गतिविधियां और पाकिस्तानी लिंक, खुफिया एजेंसियों की निगरानी में काफी समय से थीं। वहीं स्थानीय पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आईबी और अन्य एजेंसिया ही इस मामले में जांच कर रहे हैं।