---विज्ञापन---

राजस्थान

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा आएगा जेल से बाहर, हिंसा मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

Naresh Meena bail: देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हिंसा फैलाने के आरोप में अरेस्ट किए गए नरेश मीणा को जमानत मिल गई है। बता दें कि 13 नवंबर 2024 को वोटिंग के बाद समरावता गांव में हिंसा भड़क गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 11, 2025 12:40
Naresh Meena bail
समरावता हिंसा मामले में नरेश मीणा को मिली जमानत

Samravata violence case: राजस्थान में टोंक की देवली-उनियारा सीट पर दिसंबर 2024 में उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। शुक्रवार सुबह कोर्ट ने आरोपी मीणा को थप्पड़कांड के बाद हुई हिंसा मामले में ये जमानत दी है। बता दें कि 13 नवंबर 2024 को टोंक के समरावता गांव में वोटिंग के दौरान निर्दलीयी प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पूरी रात समरावता गांव में बवाल हुआ। गौरतलब है कि नरेश मीणा को एसडीएम थप्पड़कांड में पहले ही जमानत मिल चुकी है।

उपचुनाव के बाद देर रात को समरावता गांव में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद मीणा समर्थकों ने नरेश मीणा को पुलिस की कैद से छुड़ा लिया था। इसके बाद उसे अगले दिन 14 नवंबर को अरेस्ट किया गया था। इस दौरान आरोपी केे समर्थन में ग्रामीणों ने कई जगहों पर हंगामा किया था। बता दें कि इससे पहले नरेश मीणा ने दो बार पहले भी जमानत याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट से उसकी याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि अब तीसरी बार याचिका दायर करने के बाद उसे जमानत मिल गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः कौन थे जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए पायलट लोकेंद्र सिंह? एक महीने पहले ही बने थे पिता

जानें उस दिन क्या हुआ?

वोटिंग के दिन नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ जबरन पोलिंग केंद्र के अंदर जाना चाहते थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कई वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसके बाद वे समरावता गांव में स्थित पोलिंग केंद्र पहुंचे। वहां पर एसडीएम ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो वे भड़क गए और उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वे अपने समार्थकों के साथ पोलिंग केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साए समर्थकों ने मीणा को छुड़ा लिया। मीणा समर्थकों ने रात भर गांव में जमकर तांडव मचाया।

---विज्ञापन---

इसके बाद पुलिस ने अगले दिन मीणा को अरेस्ट कर लिया और जेल भेज दिया। मामले में पुलिस ने नरेश मीणा के पुराने मामले भी बाहर निकाले और पूरी हिस्ट्रीशीट तैयार की।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: 14 साल पुराना स्कूल वाला प्यार पाने के लिए महिला ने कराई पति की हत्या, रची एक्सीडेंट की स्क्रिप्ट

First published on: Jul 11, 2025 12:17 PM