Mahangai Rahat Camp: राज्य भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार अभावग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान कर रही है। अलग-अलग वजहों से जिंदगी में संघर्ष कर रहे लोगों के लिए ये कैम्प अलादीन का चिराग साबित हो रहे हैं।
इन कैम्पों में लोग योजनाओं के लाभ के साथ ही समस्याओं का त्वरित समाधान पाकर प्रफुल्लित होकर घरों को लौट रहे हैं। राज्य के सभी जिलों से लाभार्थी अपने अनुभव के माध्यम से सफलता की कहानी कह रहे हैं।
रामली को मिला राज्य सरकार का साथ
जोधपुर जिले की थाबूकड़ा ग्राम पंचायत मेंआयोजित कैम्प में पहुंची 75 वर्षीया रामली की जिंदगी बहुत संघर्षमयी है। वे स्वयं तो दिव्यांग हैं ही, नियति ने भी उनके साथ रहम नहीं किया। पहले पति का निधन और फिर एक के बाद एक दो पुत्रों की असमय मृत्यु से रामली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । पांच पोते पोतियों और विधवा पुत्रवधू की जिम्मेदारी उनके कन्धों पर आ गई ।
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में जब अधिकारियों ने रामली की व्यथा सुनी तो संवेदनशीलता दिखाते हुए भूमि के नामांतरण सम्बन्धी समस्या तत्काल दूर की। इसके साथ ही उनकी अभावों भरी जिन्दगी को आसान बनाने के लिए 8 विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर गांरटी कार्ड प्रदान किए।
एक साथ इतने लाभ मिलने पर रामली ने राज्य सरकार और प्रशासन की मुक्त कण्ठ से सराहना की और कहा कि सरकार ने उदारतापूर्वक जो सहायता की है उसे वह जिन्दगी भर भूल नहीं पाएगी।
सरोज को मिली महंगाई से सुरक्षा
कोटा जिले की सातलखेड़ी ग्राम पंचायत की निवासी सरोज के पति खान में मजदूरी करते हैं और महीने में मुश्किल से 6 -7 हज़ार रुपये कमा पाते हैं। सरोज खुद भी बीमार रहती है, जिससे पति की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके इलाज़ में ही खर्च हो जाता है । कम आय और बीमारी की दोहरी मार झेल रहे इस परिवार के लिए जीवन यापन करना बहुत कठिन था।
पंचायत समिति खैराबाद में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सरोज को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, 100 यूनिट घरेलू मुफ्त बिजली, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला।
सरोज मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देती हुई कहती हैं कि महंगाई से राहत पाकर उनकी वृधावस्था सुख, सम्मान और सुरक्षा के साथ बीतेगी।
राज्य सरकार ने पोंछे रूबी की आंख से आंसू
धौलपुर के कंचनपुर में आयोजित महंगाई राहत शिविर महंगाई की मार से त्रस्त रूबी के लिए राहत लेकर आया। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर के अलावा हर महीने फ़्री राशन तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा।
रूबी बताती हैं कि महंगा गैस सिलेंडर खरीदना उनके लिए संभव नहीं था, इसलिए मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। चूल्हे के धुंए से आंखों में आंसू आते थे । सस्ता ईंधन मुहैया करवाकर राज्य सरकार ने मानो उनके आंसू पोंछे हैं। गृहणियों के हित की दृष्टि से यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सोच ने उन्हें बड़ी राहत दी है ।
गुडिया के दिल से निकली दुआएं
सवाई माधोपुर जिले की जाट बड़ौदा ग्राम पंचायत निवासी गुड़िया के पति बीमार रहते है। घर की पूरी जिम्मेदारी उन पर ही है। दिन रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद घर चलाने के लिए आमदनी पूरी नहीं पड़ती । ऊपर से बेतहाशा बढ़ती महंगाई कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
गुड़िया को राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिली तो राहत की उम्मीद लिए वे कैंप में पहुंची। उनका जनाधार कार्ड नम्बर कम्पयूटर में दर्ज करते ही वे 7 जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्र मिली। इतनी योजनाओं का एक साथ लाभ पाकर गुड़िया की ख़ुशी का ठिकाना न रहा उन्होंने कहा “ मैं ऐसी जन कल्याणकारी सरकार का दिल से शुक्रिया करती हूं।”