जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल जहां आसाराम बापू, सलमान खान और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जैसी महान हस्तियां बंद रह चुकी हैं। कश्मीर के आतंकवादी और सलमान खान भी इस जेल में बंद रह चुके हैं।
कहने को तो यहां सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम हैं और यह दावा किया जाता है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन इन दिनों जेल में कैदियों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें गंभीर अपराधों में बंद कैदी बैरक में फोन पर बात करते हुए देखे जा सकते हैं।
बैरक नंबर 10 में कैद आरोपी का वीडियो हुआ वायरल
जोधुपर सेंट्रल जेल में पुलिस समय-समय पर सघन तलाशी अभियान भी चलाती है, इसके बावजूद यहां मोबाइल, अफीम, डोडा जैसी चीजें लगातार मिल रही हैं। इसी तरह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बैरक नंबर 10 के आरोपी मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं।
यह आरोपी पिछले 3 साल से हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट में विचाराधीन हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बेखौफ तरीके से बात करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी
वीडियो कुछ दिन पहले का है लेकिन 2 दिन पहले ही पुलिस ने जब छापे मारी की तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। जबकि इस बार जेल की गतिविधि और पुलिस के छापे मारने की सूचना सुनने के बाद अंदर की हड़बड़ाहट ड्रोन के माध्यम से जांच की गई। पुलिस ने ड्रोन उड़ाया भी लेकिन इस दौरान किसी प्रकार की हलचल नजर नहीं आई।