---विज्ञापन---

Jodhpur News: देश की सबसे सुरक्षित जेल की सुरक्षा में सेंध, बैरक में फोन पर बात करते बंदी का वीडियो वायरल

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल जहां आसाराम बापू, सलमान खान और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जैसी महान हस्तियां बंद रह चुकी हैं। कश्मीर के आतंकवादी और सलमान खान भी इस जेल में बंद रह चुके हैं। कहने को तो यहां सुरक्षा के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 17, 2023 12:23
Share :
Jodhpur News

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल जहां आसाराम बापू, सलमान खान और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जैसी महान हस्तियां बंद रह चुकी हैं। कश्मीर के आतंकवादी और सलमान खान भी इस जेल में बंद रह चुके हैं।

कहने को तो यहां सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम हैं और यह दावा किया जाता है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन इन दिनों जेल में कैदियों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें गंभीर अपराधों में बंद कैदी बैरक में फोन पर बात करते हुए देखे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

बैरक नंबर 10 में कैद आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

जोधुपर सेंट्रल जेल में पुलिस समय-समय पर सघन तलाशी अभियान भी चलाती है, इसके बावजूद यहां मोबाइल, अफीम, डोडा जैसी चीजें लगातार मिल रही हैं। इसी तरह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बैरक नंबर 10 के आरोपी मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं।

यह आरोपी पिछले 3 साल से हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट में विचाराधीन हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बेखौफ तरीके से बात करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी

वीडियो कुछ दिन पहले का है लेकिन 2 दिन पहले ही पुलिस ने जब छापे मारी की तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। जबकि इस बार जेल की गतिविधि और पुलिस के छापे मारने की सूचना सुनने के बाद अंदर की हड़बड़ाहट ड्रोन के माध्यम से जांच की गई। पुलिस ने ड्रोन उड़ाया भी लेकिन इस दौरान किसी प्रकार की हलचल नजर नहीं आई।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 17, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें