---विज्ञापन---

राजस्थान

Jodhpur News: जोधपुर के इस युवक का कमाल, 25 हजार सिक्कों से बना दी चांदी जैसी कॉइन कार

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं जो अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। जिसकी कल्पना आप और हम भी नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर एक युवक ने कार पर सिक्के चिपका करके उसका लुक ही बदल दिया हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस एक्सपेरिमेंट को लेकर लोग […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 30, 2023 11:02
Jodhpur News, Coin Car

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं जो अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। जिसकी कल्पना आप और हम भी नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर एक युवक ने कार पर सिक्के चिपका करके उसका लुक ही बदल दिया हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस एक्सपेरिमेंट को लेकर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सिक्कों की खनखन आप और हम सभी को याद है क्योंकि बचपन में जब छोटे थे तो हमको सिक्के देते थे उन सिक्कों को हम गुल्लक में इकट्ठा करते थे। हालांकि सिक्कों का प्रचलन बाजार में अब कम होता नजर आ जा रहा है। एक और दो रुपए के सिक्कों को इकट्ठा कर जोधपुर के विकास पारीक ने एक ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिया है जिसकी हर और चर्चा हो रही है।

---विज्ञापन---

बचपन से सिक्के इकट्ठे करने वाले विकास के पास करीब 25 से 30 हजार रुपए के सिक्के इकट्ठे हो गए। सिक्कों को अपनी पूरी कार पर चिपका दिया। कार पर किये इस अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और इस वायरल वीडियो में दिख रही कार को लोगों ने कॉइन कार नाम दे दिया।

परचून की दुकान पर इकट्ठा किए सिक्के

कॉइन कार के मालिक विशाल पारीक ने बताया कि बचपन से ही सिक्के इकट्ठे करने का जुनून था। मेरे पिताजी की परचून की दुकान थी। वहां पर भी जो सिक्के के आते थे। अपने गुल्लक में डालते जाता था। सिक्के इकट्ठे करने में बहन व मां ने भी बहुत सहयोग किया।

---विज्ञापन---

पिताजी ने एक कार खरीदी वो कार हमारे घर परिवार की पहली कार थी। दूसरी और सिक्के भी इकट्ठे हो गए थे। तो मैंने सोचा कि क्यों ना इस कार को सिक्कों से सजा दिया जाए। जिसके बाद मेरी कार दुनिया में सबसे अलग लगेगी।

लोगों ने कार को दिया नाम

मेरे दिल में इसको लेकर एक ख्याल आया और मैंने उसे पूरा कर लिया। कार पर सिक्कों की सजावट करने के बाद मेरी कार मानो जैसे चांदी की लग रही थी। जैसे ही में अपनी कार लेकर कहीं जाता था तो हर कोई उस कार को देखता रहता। कई लोग सेल्फी निकालने लगे लोगों ने मेरी कार को कॉइन कार का नाम दे दिया।

First published on: Apr 30, 2023 10:58 AM

संबंधित खबरें