---विज्ञापन---

Jaipur: बगरू में पुलिस ने जब्त किया कांवड़ियों का डीजे, थाने के बाहर बैठकर किया प्रदर्शन

Jaipur: जयपुर के बगरू में शनिवार दोपहर पुलिस ने कांवड़ियों का डीजे जब्त कर लिया। इसके बाद कांवड़ियों ने बगरू थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने समझाइश की इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ। कांवड़ियों ने पुलिस के खिलाफ की […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 17, 2023 13:40
Share :
Jaipur, Police Seized Kanwariya DJ

Jaipur: जयपुर के बगरू में शनिवार दोपहर पुलिस ने कांवड़ियों का डीजे जब्त कर लिया। इसके बाद कांवड़ियों ने बगरू थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने समझाइश की इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

कांवड़ियों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

कांवड़िए शिवालयों में जलाभिषेक के लिए मालेश्वर धाम से कावड़ लेकर आ रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में डीजे भी बजाया जा रहा था। जयपुर में दोपहर 1ः30 बजे पुलिस ने कांवड़ियों को डीजे जब्त कर लिया। इसके बाद कांवड़िए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस की इस कार्रवाई के विरूद्ध थाने के बाहर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए आस-पास के थानों का जाब्ता भी मौके पर बुला लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस बोली – नियमानुसार की कार्रवाई

कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि राजनैतिक कार्यक्रमों में डीजे बजाया जाता है। तब उनको कोई नहीं रोकता, लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पुलिस कार्रवाई करती हैं। हम शांतिप्रिय तरीके से जा रहे थे, हमें छेड़ने की कहां जरूरत है। मामले को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और कांवड़ियों के साथ चर्चा की।

इसके बाद 4 घंटे से चल रहा धरना समाप्त हुआ। कांवड़ियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पुलिस ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट एरिया में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। हमने नियमानुसार कार्रवाई की है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 17, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें