Jaipur News: दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में बुधवार को जयपुर में NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के यज्ञ भी किया।
पुलिस ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसको चौमूं सर्किल पर रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सर्किल पर बैठकर ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान अभिषेक चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि पहलवान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिप्रिय तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार उन पर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार करवा रही है। जो पूरी तरह से गलत है।
प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो NSUI पूरे राजस्थान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।