---विज्ञापन---

राजस्थान

सीजफायर के बीच जयपुर में लावारिस पिकअप से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, पुलिस अलर्ट

Explosive in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मोहनपुरा पुलिया के पास लावारिस हालत में खड़ी एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया है। इसके बाद पुलिस अटर्म मोड में आ गई है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 11, 2025 17:24
explosive material recovered, Jaipur News।
जयपुर में पिकअप से 2000 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद।

जयपुर में बस्सी थाना पुलिस ने मोहनपुरा पुलिया के पास दौसा से जयपुर की तरफ राजमार्ग पर लावारिस हालत में खड़ी एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पिकअप से कुल 2075 किलो विस्फोटक जब्त किया है।

चाय की दुकान के पास लावारिस हालत में खड़ी थी पिकअप

जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल श्यामलाल ने रात करीब 2:30 बजे मोहनपुरा पुलिया के पास आगरा रोड पर स्थित अंशिका चाय की दुकान के सामने एक लावारिस पिकअप खड़ी होने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि पिकअप में 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए हैं। इन पर OPTISTAR EXPLOSIVE और अमोनियम नाइट्रेट लिखा हुआ था।

---विज्ञापन---

पिकअप मालिक की हुई पहचान

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप का स्टेयरिंग लॉक था, इसलिए उसे क्रेन की सहायता से हटाया गया। वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान ईश्वर सिंह, पुत्र अर्जुन सिंह रावत, निवासी शिवपुर नरेली मांडल, भीलवाड़ा के रूप में हुई है। हालांकि, अभी तक वाहन मालिक या चालक पुलिस के संपर्क में नहीं आए हैं।

पिकअप से 63 कार्टन विस्फोटक सामग्री बरामद

पुलिस ने बताया कि थाने में जांच के दौरान पिकअप में 63 कार्टन पाए गए, जिन पर प्रत्येक का वजन 25 किलोग्राम अंकित था। हर कार्टन में 12-12 बंडल थे, इस प्रकार कुल 756 बंडल बरामद हुए हैं। सभी कार्टनों पर ओपटी स्टार एक्सप्लोसिव क्लासिक 2-कैट जेड जेड एवी लिखा हुआ था। जांच में यह पुष्टि हुई कि सभी बंडलों में विस्फोटक सामग्री थी। इसके अलावा पिकअप में 10 सफेद प्लास्टिक के कट्टे भी पाए गए, जिन पर अमोनियम नाइट्रेट, वजन 50 किलोग्राम लिखा हुआ था। इन कट्टों में भी विस्फोटक सामग्री पाई गई। पुलिस ने मामले की जानकारी पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) को दे दी है। PESO की टीम सैंपल लेकर आगे की जांच करेगी।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस संबंध में एएसआई जसवंत सिंह की शिकायत पर बस्सी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र के अनुसार, पिकअप सीज किए जाने के बाद से अब तक कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त निगरानी और जांच शुरू कर दी है।

First published on: May 11, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें