के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजधानी जयपुर से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जिले में दहेज की मांग को लेकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना खो नागोरियां थाना इलाके के साइना कॉलोनी की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद आरोपी हत्या कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें दौड़ाई और उसे इलाके से ही दबोच लिया। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि फरवरी 2022 में ही मृतका गुलशन और अजहर की शादी हुई थी। अजहर ने कुछ महीने पहले गुलशन को 30 हजार रूपये रखने के लिए दिए थे। लेकिन गुलशन ने रुपए खर्च कर दिए। जब पति ने रुपयों के बारे में गुलशन से पूछा तो उसने आनाकानी करना शुरू कर दिया। इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों के बीच घर में विवाद हुआ।
इसी विवाद के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में पति मुजाहिद अजहर ने गला दबाकर गुलशन की हत्या कर दी। मृतका 8 महीने से प्रेग्नेंट थी और सो रही थी। इस दौरान सोते हुए आरोपी पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों की तरफ से थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस अब पकड़े गए पति आरोपी से पूछताछ कर रही है।