Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Jaipur G-Club Firing: जयपुर जी क्लब फायरिंग मामले में आगरा से चार शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Jaipur G-Club Firing: जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के दो दिन बाद जवाहर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए है।

Jaipur G-Club Firing: जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के दो दिन बाद जवाहर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए है। पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला, ऋषभ और एक अन्य शामिल है। बता दें कि बाइक पर सवार होकर आए तीन सवारों ने जी क्लब पर 15 से ज्यादा गोलियां बरसाई थी।

आगरा में छिपे थे चारो शूटर

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारो आरोपी एक मामले में फरारी काट रहे थे। चारो शूटर्स (Jaipur G-Club Firing) ने व्हाट्सएप काॅल करके पहले जी क्लब के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। लेकिन क्लब मालिक के रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी। शूटरों के आगरा में छिपे होने की सूचना जयपुर की जवाहर थाना पुलिस ने ही आगरा पुलिस को दी थी।

और पढ़िए  5 मिनट में उड़ा लेते थे बुलेट बाइक, बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागने पर पुलिस ने मारी गोली

आगरा पुलिस और स्वाट टीम ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार (Jaipur G-Club Firing) कर लिया है। वहीं, जब उनको गिरफ्तार कर जयपुर लाया जा रहा था, तब उन्होंने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की फायरिंग हुई और बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद तीनों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।

और पढ़िएप्रेमिका को लद्दाख घुमाने के लिए पैसे-कार नहीं दिए तो ताई को दी रूह कंपाने वाली मौत

सोशल मीडिया पर ली थी हमले की जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर के पाॅश इलाके जी क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली थी। उसने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि-सबका नंबर आएगा। मामला जवाहर थाना के जी क्लब का है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग की आवाज आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की है। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

और पढ़िएप्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -