---विज्ञापन---

IPS Transfer In Rajasthan: राज्य में 5 बड़े आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, जानें किसको कहां मिली तैनाती

IPS Transfer In Rajasthan: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले अफसरों को बदलने की कवायद भी जारी है। गहलोत सरकार ने देर रात 5 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 3, 2024 18:41
Share :
IPS Transfer In Rajasthan

IPS Transfer In Rajasthan: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले अफसरों को बदलने की कवायद भी जारी है। गहलोत सरकार ने देर रात 5 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सुनील दत्त को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है। डाॅ. प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुनर्गठन, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया है। विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी जयपुर, ओमप्रकाश द्वितीय को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा जयपुर लगाया है। जबकि जगदीश चंद्र शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है।

---विज्ञापन---

बंपर तबादले कर सकती है सरकार

बता दें कि इससे पहले फरवरी में गहलोत सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। माना जा रहा है कि चुनावी साल में गहलोत सरकार आगामी दिनों में बंपर तबादले कर सकती है। विधायकों और जनप्रतिनिधियों की डिमांड पर सीएम गहलोत तबादले कर सकते हैं।

विधायकों की डिजायर पर होंगे तबादले

प्रदेश में चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल नई बात नहीं है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी चुनाव से पहले अफसरों के तबादले किए गए थे। विधायकों की डिमांड के आधार पर ही अफसर लगाए जाते रहे हैं।

---विज्ञापन---

(https://flossdental.com/)

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Mar 31, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें