---विज्ञापन---

Free Mobile Yojana: इस राज्य में फ्री में बंटने लगे स्मार्टफोन, पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा, जान लें पूरी प्रोसेस

Free Mobile Yojana: राजस्थान की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रदेश में आज से महिलाओं को इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्मार्टफोन मिलने की शुरुआत हो गई है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बासंवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों की जनसभा को संबोधित किया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 10, 2023 12:02
Share :
Rajasthan Free Mobile Yojna 2023

Free Mobile Yojana: राजस्थान की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रदेश में आज से महिलाओं को इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्मार्टफोन मिलने की शुरुआत हो गई है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बासंवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों की जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान में स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही आज पूरे प्रदेश में पात्र महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की शुरुआत हो चुकी है।

बता दें कि पिछले साल अपने बजट भाषण में सीएम गहलोत ने महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत प्रदेश की कुल 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को मोबाइल दिए जाने हैं पहले चरण में सिर्फ 40 हजार महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। पहले चरण में भी अलग-अलग फेज बनाए गए हैं। पहले फेज में चिरंजीवी परिवारों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे जिन परिवारों की बच्चियां 10वी,12 वीं, उच्च शिक्षण के लिए महाविद्यालय, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययन करने जाती है।

---विज्ञापन---

दूसरे फेज में इन्हें मिलेंगे स्मार्ट फोन

दूसरे फेज में एकल नारी और पेंशन पा रही महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। मनरेगा में 100 दिन पूरे कर चुकी महिलाएं भी पात्र होगी। इसके साथ शहरी क्षेत्रों में गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाले परिवारों को भी प्रथम चरण में मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे। स्मार्टफोन देने का मुख्य आधार जन आधार कार्ड है। इसके अलावा सरकार जिन महिलाओं को स्मार्ट फोन दे रही है उन्हे टेक्स्ट मैसेज के जरिए सूचना दी जा ही है। प्रदेश में जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं।

आपको स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं ऐसे करे पता

वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपको आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि स्क्रीन पर दिखाई देगा। यदि आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के अंतर्गत Yes लिखा है, आपको Rajasthan Free Mobile Yojana में शामिल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी देखेंः

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 10, 2023 11:00 AM
संबंधित खबरें