---विज्ञापन---

Rajasthan में भाजपा को 120 सीटों के दावे पर MP किरोड़ी लाल मीणा बोले- असली जादूगर तो PM मोदी हैं

Rajasthan Election Exit Polls 2023: राजस्थान के एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में आने पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है, पढ़ें उनका इंटरव्यू...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 1, 2023 17:25
Share :
Dr.Kirodi Lal Meena
Dr.Kirodi Lal Meena

केजे श्रीवत्सन, राजस्थान

Dr.Kirodi Lal Meena Reaction Over Exit Polls 2023: भाजपा के राज्यसभा सांसद और राजस्थान के सवाई माधोपुर से चुनाव प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जादूगरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही चलेगी। 120 से कम सीटें नहीं आएंगी। थोड़ा बहुत जनता की नब्ज को जानता हूं। 62 जगह मुझे प्रचार के लिए कहा था, मैं 22 जगह गया। पिछली बार हम जो 27 सीटें हार गए थे, वहां इस बार समीकरण बदले हुए हैं।

---विज्ञापन---

सरकार के खिलाफ पेपर लीक, भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन तुष्टिकरण को लेकर गुस्सा दिखा। किसानों का कर्ज माफी नहीं हुआ। बिजली माफी नहीं मिली। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब रही। चुनाव अचार संहिता के दौरान भी थानेदार ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। सरकार कुछ नहीं कर पाई। सरकार के खिलाफ गुस्सा और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अंडर करंट नजर आया।

---विज्ञापन---

मतदाताओं के मूड के सवाल पर बोले…

चुनाव के दौरान सचिवालय से काला धन निकल रहा था, जबकि देश में ऐसा कभी नहीं हुआ। जनता के जहन में यह बातें थीं। संबंधित विधायक खुद को मुख्यमंत्री समझता रहा, अफसर की मदद से जनता को लूटता रहा। कैसे विश्वास कर सकती है इन पर जनता। परीक्षाओं के पर्चे लीक में एक करोड़ 12 लाख बच्चों के साथ विश्वासघात किया गया।

भाजपा को मिल रही सीटों पर बोले...

120 सीटें मिलेंगी, मैं ऐसा मानता हूं। इससे कम नहीं आएंगी, क्योंकि घाट की गुनी से लेकर सवाई माधोपुर तक मैं गया, देखा और समझा।

नाम गिनाकर मंत्रियों के हारने के दावा

सरकार के 99 फ़ीसदी मंत्री हार रहे हैं। परसादी लाल, ममता भूपेश, रमेश मीणा, भजनलाल, विश्वेंद्र सिंह तक हार रहे हैं। इतने लोग जब हार रहे हैं तो इनकी सरकार कहां से आएगी। यहां जो लूट मचाई थी, इसके कारण ही इनका अंत होगा। मुख्यमंत्री जी ओवर कॉन्फिडेंस में हैं। मुख्यमंत्री जी को जमीनी हकीकत याद नहीं है। जब वे मोबाइल बांटने गए थे तो उस महिला ने भाजपा को वोट देने की बात कहकर मोबाइल लौटा दिया। उसने कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं।

अशोक गहलोत कर रहे बाड़ेबंदी की तैयारी

CM साहब अतिविश्वास में राज्यपाल से मिलने चले गए। इसका मतलब सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। बैंगलुरु में उन्होंने रिजॉर्ट बुक करवा लिए हैं। वहां बाड़ेबंदी करवाने की तैयारी हो रही है। वैसे भी बाड़ेबंदी में गहलोत साहब एक्सपर्ट हैं, लेकिन वह बाड़ाबंदी 3 दिसंबर को खाली हो जाएगी। जीतने वाले लोगो को ले जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक हो चुकी हैं। पैसों की उन्हें कोई कमी नहीं है, क्योंकि पूरे 5 साल उन्होंने राजस्थान से पैसे ही लूटे हैं।

बागी और निर्दलियों की भूमिका पर बोले…

पूर्वी राजस्थान के 28 सीटों पर कहीं निर्दलीय नहीं जीत रहे हैं। न छोटे दल जीतेंगे। यहां भारतीय जनता पार्टी ही आ रही है। कांग्रेस को 7-8 सीट मिल जाए तो ताज्जुब ही है। निर्दलीय तो टिक ही नहीं पा रहे हैं। मेरे सामने भी एक निर्दलीय का नाम चला था, लेकिन वह भी हार जाएगी। भारतीय जनता पार्टी इस बार ज्यादा मतों के अंतर से जीतेगी।

चुनाव के बाद खुद की भूमिका के सवाल पर बोले…

BJP में हर नेता मेरे जैसा कार्यकर्ता है। उसकी भूमिका दिल्ली तय करेगा। मैं कभी इच्छा नहीं पालता , जो बिना बात परेशानी का सबब बन जाए, मैं तो 72 साल का हो चुका हूं। मुझे तो अनुभव सेवा का है। कुछ बनाए या न बनाएं, जनता की सेवा करता रहूंगा।

वसुंधरा राजे के राजनीतिक भविष्य पर बोले…

कोई कुछ नहीं कहा जा सकता, HD देवगौड़ा को खेत से बुला लिया था। नरसिम्हा राव भी ऐसे ही PM बने थे। भाजपा में जो किस्मत का धनी होगा, उसका भाग्य खुल सकता है।

सली और बड़ा जादूगर PM मोदी को बताया

जादूगरी के सवाल पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा बोले कि अगर अशोक गहलोत की जादूगरी चलती होती तो साल 2013 में 21 सीटों पर नहीं सिमट जाते। दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता मोदी जी हैं, जिसके सामने गहलोत तो क्या, कोई भी नहीं टिकते। इसलिए जादूगरी तो मोदी जी की ही चलेगी।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 01, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें